2016 तक 40 देशों में उपस्थिति बढ़ाने की योजना
पीटीआई
रेस्तरां के बारे में आनलाइन जानकारी देने वाली जोमैटो 2016 के अंत तक करीब 40 देशों तक अपनी उपस्थिति का विस्तार करने पर ध्यान दे रही है।
कंपनी फिलहाल 22 देशों में उपलब्ध है और 14 लाख रेस्तरां के बारे में सूचनाएं उपलब्ध करा रही है।
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपेन्द्र गोयल ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम 2016 के अंत तक करीब 40 देशों में मौजूद होंगे। हम अगले साल तक करीब 18 देश जोड़ेंगे।’’ कंपनी की विस्तार योजना में जिन बाजारों का जिक्र है, उसमें यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया तथा लातिन अमेरिका शामिल हैं। ये बड़े आकार के बाजार हैं और इनमें से कई देशों में इस प्रकार की बड़ी कंपनियां नहीं हैं।
Stories by YS teamhindi
March 14, 2017
March 14, 2017
March 14, 2017
March 14, 2017